For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वर्ल्ड बैंक की टीम ने सरस्वती नदी, रिवर रिचार्जिंग सिस्टम का किया दौरा

05:06 AM Jul 03, 2025 IST
वर्ल्ड बैंक की टीम ने सरस्वती नदी  रिवर रिचार्जिंग सिस्टम का किया दौरा
यमुनानगर के सरस्वती नदी उद्गम स्थल पर वर्ल्ड बैंक की टीम के सदस्यों को जानकारी देते बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुम्मन सिंह। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 2 जुलाई (हप्र)
आज वर्ल्ड बैंक के लिड वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट डॉ. जूप स्टाउटजिस्टिक और डॉक्टर बोगचन बेलनी स्पेशलिस्ट प्रिंसिपल इरिगेशन और ड्रेनेज सिस्टम और भूजल विभाग के अधिकारियों ने सरस्वती रिचार्जिंग सिस्टम को गांव बोहली व ईसरगढ़ में देखा। सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने बताया कि सरस्वती नदी के ऊपर हमने ग्यारह रिज़र्ववायर स्थापित किए हैं, जिनकी वजह से अब क्षेत्र का वॉटर लेवल बढ़ा है। पिछले 3 साल से सरस्वती नदी में पानी चलने से किसान ख़ुश हैं और सरस्वती इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रही है। उनके साथ इरिगेशन के अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने हरियाणा की इरिगेशन सिस्टम व मुख्यमंत्री की नायब सैनी की इरिगेशन के अच्छे प्रबंधन के लिए सराहना की।

Advertisement

धुम्मन सिंह ने बताया कि सरस्वती बोर्ड सरस्वती नदी को रिज़र्व नेट करने के लिए लगा है। इस बोर्ड का गठन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था और अब मुख्यमंत्री नायब सैनी की बोर्ड के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सरस्वती नदी में बारह महीने पानी चलाने का है, अभी क़रीब छह से सात महीने पानी चलता है। सरस्वती बोर्ड आदिबद्री में एक बैराज व थ्री फिफ्टी एकड़ में एक रिज़र्ववायर बनाकर सरस्वती नदी में 12 महीने पानी चलाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि सरस्वती नदी में हरियाणा में 400 किलोमीटर में पानी अभी चल रहा है, जो बिलासपुर से लेकर सिरसा ओट्टू हेड तक सरस्वती चैतांग नदी, लिंडा नाला, टांगरी नदी, मारकंडा नदी व घग्घर नदी व अन्य नालों का पानी लेकर आगे सिरसा तक जाती है। इसका अगला पड़ाव राजस्थान में आता है। वर्ल्ड बैंक के दोनों अधिकारियों ने सरकार के सरस्वती नदी प्रोजेक्ट को, नदी के किनारे स्थापित रिचार्ज को सराहा। उनके साथ वीरेंद्र लांबा चीफ एचड्रोलॉजिस्ट, अजीत सिंह एक्सईएन, नवतेज सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement