मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्ल्ड बाक्सिंग कप में स्वर्ण पदक विजेता नूपुर श्योराण का किया स्वागत

04:39 AM Jul 09, 2025 IST
पदक विजेता नूपुर श्योराण का स्वागत करते खेल प्रेमी। -हप्र

भिवानी, 8 जुलाई (हप्र)

Advertisement

कजास्तिान में 30 जून से 6 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में कैप्टन हवासिंह अकादमी की महिला मुक्केबाज नूपुर श्योराण का भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया। 80 अधिकतम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर भिवानी पहुंची नुपूर श्योराण को रोहतक गेट से भगत सिंह चौक तक विजयी जलूस के रूप में लाया गया। नुपूर श्योराण कैप्टन हवासिंह की पौत्री हैं। नुपूर के रूप में कैप्टन हवासिंह की तीसरी पीढ़ी बाक्सिंग में देश का नाम रोशन कर रही है। नूपुर श्योराण ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता व कोच संजय श्योराण को दिया है। नुपूर श्योराण ने फाइनल कजास्तिान की मुक्केबाज को हराया। नुपूर ने बताया कि वह अब कॉमनवेल्थ वर्ल्ड चैंपियनशिप व ओलंपिक खेल की तैयारी करेंगी।
इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष डाॅ.एलबी गुप्ता ने कहा कि वर्ल्ड बाक्सिंग कप में कैप्टन हवासिंह अकादमी की दो महिला मुक्केबाजों नूपुर श्योराण ने स्वर्ण व पूजा बोहरा ने रजत पदक प्राप्त किया है, जोकि गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दोनों महिला मुक्केबाज अनेक प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं। इस अवसर पर नूपुर श्योराण के पिता संजय श्योराण, महासचिव प्रीतम दलाल, भाजपा नेता मुकेश गौड़, सूबेदार बनी सिंह, सज्जन, कृष्ण, रोहित बाक्सर समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement