मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्ल्ड ग्रेपलिंग कुश्ती में छाया बहादुरगढ़ का अंकुर पहलवान, सम्मान में भव्य समारोह

06:24 AM Dec 01, 2023 IST
बहादुरगढ़ में पदक विजेता अंकुर का सम्मान करते हुए अतिथि समाजसेवी दिनेश कौशिक, हिमांशु कौशिक व अन्य। -निस

बहादुरगढ़, 30 नवंबर (निस)
वर्ल्ड ग्रेपलिंग कुश्ती चैम्पियनशिप में बहादुरगढ़ के अंकुर पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। उन्होंने 62 किलोग्राम भार वर्ग में रशिया के पहलवान को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। विजेता पहलवान अंकुर के सम्मान में बृहस्पतिवार को सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद धर्मशाला में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की और विजेता पहलवान अंकुर को फूल मालाएं पहनाकर और नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाजसेवी दिनेश कौशिक ने 21 हजार रुपए, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, पूर्व विधायक नरेश कौशिक के पुत्र हिमांशु कौशिक ने 11 हजार रुपए, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, पार्षद कर्मबीर शर्मा, पार्षद संदीप, पार्षद राजेश मकड़ोली, पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद रजनीश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंगल, प्रदीप बाल्याण, सरपंच मोहित छिल्लर, सतीश राठी, धर्मशाला प्रधान प्रवीण शर्मा व महासचिव सतीश शर्मा सहित अनेक खेल प्रेमियों ने फूल माला व नकद राशि देकर विजेता अंकुर का सम्मान किया।
पहलवान अंकुर ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता व कोच को देते हुए कहा कि अब उनका लक्ष्य आगामी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल करना है, ताकि ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भारत देश का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो सके। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के महासचिव बिरजू शर्मा ने कहा कि ग्रेपलिंग खेल का आज युवाओं में पूरा रूझान है और युवा खिलाड़ी इस खेल को अपना रहे हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मशाला के महासचिव सतीश शर्मा ने किया।

Advertisement

Advertisement