मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्क वीजा पर दुबई भेजने के नाम पर लाखों ठगे, 2 भाई गिरफ्तार

04:18 AM Mar 29, 2025 IST

फतेहाबाद, 28 मार्च (हप्र)
हिसार के एक युवक को दुबई में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर उसके परिवार से लाखों रुपये ऐंठने के मामले में सदर थाना पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गांव चिंदड़ निवासी संदीप कुमार व उसके भाई कुलदीप सिंह गोदारा के रूप में हुई है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 20 नवंबर 2024 को हिसार के गांव भाणा निवासी सुरजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका 19 साल का लडक़ा राहुल है। फतेहाबाद के गांव चिंदड़ निवासी संदीप गोदारा व उसके भाई कुलदीप गोदारा ने उसे लुभावने सपने दिखाकर उसके बेटे को दुबई टुरिस्ट वीजा पर भेजकर आगे वर्क वीजा दिलवाने की बात कहकर झांसे में लिया और उससे अढ़ाई लाख रुपये ठग लिए।
आरोप है कि इन लोगों ने राहुल को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजकर अलग-अलग जगहों पर गैर कानूनी तरीके से काम करवाया और वर्क वीजा मिलने का आए दिन बहाना बनाते रहे लेकिन टूरिस्ट वीजा की समय अवधि पूरा होने तक इन लोगों ने न ही वर्क वीजा दिलवाया और न ही जो काम करवाया था, उसका एक पैसा दिया। यहां तक तक उसके लड़कों खाने-पीने के पैसे तक नहीं दिए। सुरजीत ने कहा कि जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement