वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठगे 4.94 लाख, चार गिरफ्तार
शुरुआत में आरोपियों ने टास्क के नाम पर उससे 100 रुपये डलवाने के बाद 300 रुपये वापस कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने इसी प्रकार टॉस्क के नाम पर उससे पैसे डलवाना शुरू कर दिया और उससे कुल 494880 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में गुजरात के मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के रानीपुरा निवासी विशाल का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। जो महिला के खाते से 2 लाख 64 हजार 880/- रुपए रुपये विशाल के खाते में गए थे।
जो यूपी के जिला झांसी के गांव तलईया निवासी राहुल ने आरोपी विशाल से खाता लेकर अपने दो साथी निहाल सिंह व हर्ष के साथ मिलकर, कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को खाता उपलब्ध करवाया था। जो इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त चार आरोपी विशाल, राहुल, निहाल सिंह व हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।