हिसार, 24 अप्रैल (हप्र)वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आश्रम के पूर्व छात्र तागे हेलियांग के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई।इस दौरान आश्रम के क्षेत्रीय नगरीय कार्य प्रमुख जयभगवान की माता इंद्रमणि देवी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान आश्रम के प्रदेशाध्यक्ष रामबाबू सिंगल ने बताया कि तागे हेलियांग आश्रम द्वारा संचालित भिवानी छात्रावास के विद्यार्थी रहे हैं। तीन वर्ष उनका चयन भारतीय वायुसेना में हुआ। वे वर्तमान में श्रीनगर में कार्यरत थे। चार माह पूर्व उनका विवाह हुआ था। मात्र 28 वर्ष की आयु में वे पहलगाम आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए।