रेवाड़ी, 3 मई (हप्र)वनवासी कल्याण आश्रम की जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने शनिवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की कुलपति प्रो. दीप्ति धरमाणी एवं कुलसचिव प्रो. दिलबाग सिंह से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने ने आश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों एवं सामाजिक सरोकारों की उन्हें जानकारी दी।आश्रम के विभाग संयोजक संजय डाटा व जिला संरक्षक राजेश अग्रवाल ने कुलपति व कुलसचिव को 12 व 13 जून को भिवानी छात्रावास से वनवासी बच्चों का रेवाड़ी एवं बावल क्षेत्रों में नगर भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बताया और उन्हें इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।डाटा ने कहा कि यह आयोजन समाज के अंतिम छोर पर खड़े वनवासी बच्चों को सांस्कृतिक व सामाजिक रूप से मुख्यधारा से जोडऩे की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। इस मौके पर अनिल गंजू, हवा सिंह डागर, सुनील गर्ग, कुनाल तथा आदित्य डाटा उपस्थित रहे।