मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वडोदरा पुल हादसा : मृतकों की संख्या हुई 15

05:50 AM Jul 11, 2025 IST

वडोदरा, 10 जुलाई (एजेंसी)
गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने की घटना में चार और शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। गौर हो कि बुधवार सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। यह पुल आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ता है। वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया के अनुसार तीन व्यक्ति अब भी लापता हैं।
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटी है। एक अधिकारी ने कहा कि जिन तीन लोगों के लापता होने के बारे में पता चला है, उनके अलावा अन्य लोग भी लापता हो सकते हैं क्योंकि एक कार और नदी में गिरे वाहनों में शामिल एक मिनी ट्रक में सवार लोगों के बारे में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Advertisement

Advertisement