गुरुग्राम, 3 मई (हप्र)भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच (महिला) की संयोजक डा. शालिनी अली ने ‘वक्फ संशोधन अधिनियम-2025’ को मोदी सरकार का साहसिक और ऐतिहासिक फैसला बताया। उन्होंने कहा यह कानून समाज हित में है। इस कानून से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और साथ ही मुस्लिम समाज के गरीब और वंचित लोगों को लाभ पहुंचेगा।उन्होंने कहा कि अब गरीब वर्ग को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं भी मिल सकेंगी। डा. शालिनी अली ने ये बातें शनिवार को गुरुग्राम स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर जिला महामंत्री रामबीर भाटी और शादाब नकवी उपस्थित रहे।डाॅ. शालिनी ने कहा कि इस कानून से वक्फ की संपत्तियों में पारदर्शिता आएगी और संपत्तियों पर होने वाले अतिक्रमण पर लगाम लगेगी। वक्फ संशोधन अधिनियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के विजन को साकार करेगा। यह अधिनियम मुस्लिम समाज के कमजोर वर्गों को नया जीवन देने का काम करेगा।उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड समाज के कल्याण के लिए बना था, लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों के भ्रष्ट तत्वों के हाथों में आ गया और इसका खामियाजा गरीब मुस्लिम समाज को झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वक्फ कानून में सुधार करके जनकल्याण और समाज हित का काम किया है।डा. शालिनी अली ने कहा कि वक्फ संशोधित कानून से मुस्लिम समाज के सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियों के कुछ नेता लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं, क्योंकि अब उनकी भ्रष्टाचार की दुकान बंद हो गई है।