मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वकील पर पिस्टल तानने का आरोप, एसएसपी को दी शिकायत

04:51 AM Jul 14, 2025 IST
मोहाली, 13 जुलाई (हप्र)चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने आरोप लगाया है कि रविवार सुबह मोहाली में एक युवक ने उनकी कार का रास्ता रोककर उन पर पिस्टल तान दी। भसीन ने इस घटना को जान से मारने की साजिश बताते हुए एसएसपी मोहाली को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक वकील होने के नाते उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इस घटना से उन्हें गंभीर खतरा महसूस हो रहा है।

Advertisement

शिकायत के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे उज्ज्वल भसीन जब सेक्टर-117 टीडीआई के पास गर्म-धर्म ढाबे के पास पहुंचे, तो स्लिप रोड से आई एक पंजाब नंबर की आई-20 कार ने उनकी कार का रास्ता रोक लिया। कार में बैठे युवक ने खिड़की नीचे करके पिस्टल उनकी ओर तान दी। भसीन ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल की और सूचना दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें वह सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि यदि शिकायत ईमेल से प्राप्त हुई है, तो संबंधित थाना अधिकारी को इसकी जांच के निर्देश दिए जाएंगे।

 

Advertisement

Advertisement