मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वकीलों के चैंबरों में बिजली के अलग अलग मीटर लगाने का काम शुरू

05:01 AM Jan 03, 2025 IST
पानीपत में बृहस्पतिवार को बिजली के मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ करते समाजसेवी हरपाल ढांडा। -हप्र

पानीपत, 2 जनवरी (हप्र)
लायर्स चैंबर काॅम्पलेक्स में सभी वकीलों के चैंबरों के लिये अलग-अलग बिजली के मीटर लगाने का कार्य बृहस्पतिवार को शुरू कर दिया। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर पानीपत बार एसोसिएशन के प्रधान अमित कादियान, सचिव आशीष बंसल, उपप्रधान हर्ष सैनी, सह सचिव दिनेश रोहिल्ला, कैशियर बबिता कादियान व सीनियर एडवोकेट ऋतमोहन शर्मा ने उनका स्वागत किया। हरपाल ढांडा ने कहा कि अब सभी वकीलों के अलग-अलग बिजली के मीटर लगने से जो जितनी भी बिजली का यूज करेगा, उसी के अनुसार बिल आयेगा। एसोसिएशन के प्रधान अमित कादियान ने बताया कि वकीलों की यह 15 साल पुरानी मांग थी और अब उनकी मांग पूरी हुई है। बता दें कि लायर्स चैंबरों का बिजली का मीटर अब तक एक ही है और वकीलों को चैंबर के अनुसार बिजली उन्हें महंगी पड़ती थी।
अब अलग-अलग बिजली के मीटर होने से किसी को कोई शिकायत नहीं रहेगी।

Advertisement

Advertisement