खान यूनिस (गाजा पट्टी), 15 फरवरी (एजेंसी)चरमपंथी समूह हमास ने तीन पुरुष बंधकों को रिहा कर दिया, जिसके बदले में इस्राइल की सेना ने सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है। यह घटनाक्रम इस बात का संकेत है कि गाजा पट्टी में लड़ाई रोकने के लिए हुआ युद्धविराम समझौता हाल के दिनों में भले ही डगमगा गया हो, लेकिन वह अब भी बरकरार है। हमास ने शनिवार को तीन इस्राइली पुरुष बंधकों को रिहा कर दिया। रिहा करने से पहले, दक्षिणी गाजा पट्टी में भीड़ के समक्ष उनकी परेड कराई गई और फिर उन्हें रेडक्रॉस को सौंप दिया गया। इन तीनों की पहचान आयर हॉर्न (46), सागुई डेकेल चेन(36) और 29 वर्षीय अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव के तौर पर हुई है। तीनों को किबुत्ज़ नीर ओज से अगवा किया गया था। इस्राइल ने शनिवार को 369 फलस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा करना शुरू कर दिया। इनमें 36 ऐसे हैं, जो घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।