लोहे का निर्माणाधीन पुल टूटा, तीन मजदूर बहे, 2 को सुरक्षित निकाला
कुरुक्षेत्र, 18 दिसंबर (हप्र)
किरमच हथीरा रोड पर एसवाईएल-भाखडा नहर पर निर्माणाधीन लोहे का पुल टूट गया, जिससे तीन मजदूर नहर में बह गए। दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। जिस मजदूर की तलाश जारी है उसका नाम नवाजिश (20) वर्ष बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी साजिद ने कहा कि लंबाई और वजन ज्यादा होने के कारण लोहे का पुल अचानक लचक गया और पुल पर काम कर रहे तीन लोग नहर में बह गए। बहने वालों में उसका भतीजा नवाजिश भी शामिल है। साजिद ने बताया कि काफी प्रयास करने के बाद भी नवाजिश को बचाया नहीं जा सका। दूसरे प्रत्यक्षदर्शी अरसद खान ने आरोप लगाया कि पुल बना रहे ठेकेदार ने कहा था कि पुल की स्पोर्ट बाद में रखेंगे लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। गोताखार प्रगट सिंह ने बताया कि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। वहीं इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फीटिंग के दौरान पुल गिर गया है और वह सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवाजिश उत्तर प्रदेश के बागपत के पास का रहने वाला है।