लोहारू में विकास की गति और तेज करेंगे : राजबीर फरटिया
भिवानी, 30 मार्च (हप्र)
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा है कि वे जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे तथा क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेंगे। कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने रविवार को गांव बुधशैली, सैनीवास और ढ़ाणी सिलावली में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि उनकी जीत पूरे लोहारू क्षेत्र की जीत है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। लोहारू क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करेंगे तथा हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। राजबीर फरटिया ने कहा कि आने वाले वर्षों में क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ठोस योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में वे उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लोहारू क्षेत्र के प्रत्येक कोने तक विकास की किरण पहुंचाने के हर संभव प्रयास करेंगे। गांव बुधशैली में उन्होंने निजी कोष से निर्मित गौशाला शेड का विधिवत उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौसेवा हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र की सभी गौशालाओं को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाएं ताकि गौमाता को समुचित देखभाल और सुविधाएं मिल सकेंं।