लोहारू में कालेज छात्रा के आत्महत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
लोहारू, 1 जनवरी (निस)
स्थानीय कांग्रेस विधायक के सिंघानी स्थित महिला महाविद्यालय की दलित छात्रा के खुदकुशी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्यामकंला गांववासी हनुमान के बेटे राहुल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रह है।
उधर, पूर्व वित्तमंत्री जेपी दलाल पीड़ित परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनकी बात हो चुकी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार उच्चस्तरीय जांच करवाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत दलितों पर राजनीति कर उनका शोषण करना है।
जेपी दलाल ने कहा कि छात्रा के साथ हुई अनहोनी दुखद है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा सरकार ने एससी समाज की बेटियों के लिए बीए तक फ्री शिक्षा का प्रावधान कर रखा है तो कॉलेज दलित बेटियों से फीस कैसे ले सकता है? सोशल मीडिया पर बेटी द्वारा दी गई फीस की रसीद वायरल हो रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। अभी तक काॅलेज मालिक एवं स्थाानीय कांग्रेस विधायक का इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता सरकार पर दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की दोहरी चाल है।
जेपी दलाल ने नए वर्ष पर पहाड़ी माता मंदिर में पूजा करके लोहारू हलके सहित पूरे प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। वे स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।