लोहारू क्षेत्र को जन सुविधाओं से वंचित नहीं रहने देंगे: फरटिया
भिवानी, 27 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि लोहारू क्षेत्र की जनता को सभी जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गांव गुरेरा की गौशाला में उन्होंने एक माह का वेतन दान देने की घोषणा की। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने रूपाणा, धूलकोट, खेड़ा, ढ़ाणी हुणात, गड़वा समेत कई गांवों में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि जनता की जीत है, और वे क्षेत्रवासियों के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। विधायक ने गंदे पानी की निकासी, खेल मैदान और सरकारी बसों के रूट जैसी समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया। गांव किकराल में पानी, बिजली और सीवर लाइन की समस्याओं पर ग्रामीणों ने चिंता जताई, जिन पर फरटिया ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा करते हुए ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए विधायक ग्रांट से 1 लाख रुपये की खेल सामग्री देने की घोषणा भी की।