मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोहारू के एसडीएम की गाड़ी में लगी आग, बाल बाल बचे

04:22 AM Jun 16, 2025 IST
आग लगने से पुरी तरह जली हुई एसडीएम लोहारू की सरकारी गाड़ी। -हप्र
लोहारू, 15 जून (निस)कलानौर गांव के पास रविवार को लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। खतरे को भांपकर एसडीएम और ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकल गए थे।

Advertisement

जानकारी के अनुसार लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल रविवार को अपनी सरकारी गाड़ी से रोहतक से भिवानी की ओर आ रहे थे। कलानौर गांव के पास खैरड़ी मोड़ पर दोपहर करीब डेढ़ बजे गाड़ी में उन्होंने तथा ड्राइवर ने गाड़ी में कुछ असाधारण महसूस किया। इस पर वे गाड़ी रोककर नीचे उतर गए। गाड़ी से नीचे उतरते ही अचानक गाड़ी के बोनट में आग लग गई। आसपास के लोगों ने कोशिश करके आग को काबू कर लिया। गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी में आग लग गई।

 

Advertisement

Advertisement