लोहारू, 15 जून (निस)कलानौर गांव के पास रविवार को लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। खतरे को भांपकर एसडीएम और ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकल गए थे।जानकारी के अनुसार लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल रविवार को अपनी सरकारी गाड़ी से रोहतक से भिवानी की ओर आ रहे थे। कलानौर गांव के पास खैरड़ी मोड़ पर दोपहर करीब डेढ़ बजे गाड़ी में उन्होंने तथा ड्राइवर ने गाड़ी में कुछ असाधारण महसूस किया। इस पर वे गाड़ी रोककर नीचे उतर गए। गाड़ी से नीचे उतरते ही अचानक गाड़ी के बोनट में आग लग गई। आसपास के लोगों ने कोशिश करके आग को काबू कर लिया। गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी में आग लग गई।