लोहानी के शुभम को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र)
राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहानी के छात्र शुभम ने गणित में अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया और विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की मुख्य शिक्षिका नीरू ने बताया कि कक्षा पांचवीं के छात्र शुभम ने पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय ‘अंकगणित आधारित एफएलएन के पहाड़े प्रतियोगिता’ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर पर चौथा स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शुभम को सम्मानित किया और उसकी कठिन मेहनत और समर्पण की सराहना की। मुख्य शिक्षिका नीरू ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है और शुभम का यह प्रयास अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा कारण बनेगा। उन्होंने शुभम और उसके परिवार को भी बधाई दी।