रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हप्र)थाना बावल पुलिस ने एग्रीमेंट के आधार पर बलेनो डेल्टा कार खरीदकर उसकी किश्तों का भुगतान नहीं करने और बाद में फर्जी तरीके से एनओसी लेकर किसी अन्य को कार बेचने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।डीएसपी को दर्ज शिकायत में बावल के आनंद नगर निवासी आशीष ने बताया था कि अंकुश को अपनी बलेनो कार एग्रीमेंट के आधार पर बेची थी। आशीष को अंकुश ने 1.20 लाख रुपये का नकद भुगतान किया था। अन्य राशि हर माह किश्त के रूप में उसके खाते में डाली जानी थी, ताकि आशीष के खाते से कार की किश्तें कटती रहें।आशीष ने आरोप लगाया कि अंकित ने रविंद्र के साथ मिलकर कार शाहरुख खान को बिना उसकी सहमति के बेच दी। कार की एनओसी लेने के लिए अंकित ने उसका आधार कार्ड एडिट कराते हुए अपनी फोटो लगा ली। कार की किश्तें टूटने के बाद फाइनेंस कंपनी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। डीएसपी ने उसकी शिकायत पर जांच के बाद उसे एसपी ऑफिस भेज दिया था। एसपी ऑफिस की ओर से प्रेषित शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखधड़ी का केस दर्ज किया है।