लोक लेखा समिति ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा का किया दौरा
गुरुग्राम, 7 मार्च (हप्र)
संसद की लोक लेखा समिति ने आज दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित चर्चाओं में रहने वाले खेड़कीदौला टोल प्लाजा का दौरा किया। समिति को हैरानी हुई कि टोल प्लाजा की समय सीमा 2018 में ही समाप्त हो चुकी थी तो फिर लोगों से आज भी टोल क्यों लिया जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार के कई वरिष्ठ नेता कई बार आश्वासन दे चुके हैं कि ये टोल हटा दिया जाएगा। परंतु इसे नहीं हटाया गया। पूरे 1 साल तक टोल हटाओ समिति नेे इसे हटाने लिए धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
मौके पर मौजूद पीएसी अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोक लेखा समिति महत्वपूर्ण विषयों पर जांच पड़ताल करती है। हमें लोगों से शिकायत मिल रही थी कि टोल देते हैं, दर भी बढ़ा देते हैं, लेकिन बुनियादी ढांचे, दुर्घटनाओं और गुणवत्ता की तरफ कोई ध्यान नहीं है। हम इस पर विचार करेंगे और अपनी रिपोर्ट देंगे। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि भारत माला परियोजना का चरण 3 साल में पूरा होना था जिसे 5 साल हो चुके हैं। हम अध्ययन कर इस प्रोजेक्ट को देख रहे हैं कि कब पूरा होगा। रोजाना 4 लाख लोग यहा भीड़ में फंस जाते हैं। मौके पर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे।