For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोको पायलेट सहित 3 घरों से लाखों के जेवरात, नकदी चोरी

07:57 AM Oct 19, 2023 IST
लोको पायलेट सहित 3 घरों से लाखों के जेवरात  नकदी चोरी
Advertisement

रेवाड़ी, 18 अक्तूबर (हप्र)
पिछले 10 दिनों में चोरों ने विभिन्न गांवों व मौहल्लों में अनेक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। बीती रात भी चोरों ने लोको पायलेट सहित 3 घरों के ताले तोड़कर जहां लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए, वहीं 65 हजार से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए। शहर थाना के अंतर्गत कानोड गेट चौकी पुलिस को दी शिकायत में रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि वह रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बतौर लोको पायलेट नियुक्त हैं और रेलवे क्वार्टर में परिवार के साथ रह रहा है। 16 अक्तूबर की शाम जब वह वापस लौटा तो क्वार्टर का पिछला गेट टूटा हुआ था। जांच में पता चला कि चोर उसके घर से 28 हजार की नगदी, जेवरात चोरी कर ले गए हैं। वहीं, सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर की बतरा कालोनी के जय इन्द्र के घर के ताले टूटे हुए थे। चोर उसके घर से गहनों के साथ-साथ 25000 नकदी चोरी कर ली।
वहीं, रोहड़ाई थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मस्तापुर के अमरजीत ने बताया कि 16 अक्तूबर की रात को चोरों ने उसके घर के ताले तोड़ दिये और 7 हजार की नकदी व जेवरात ले उड़े।

Advertisement

Advertisement
Advertisement