For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोकसभा में आज पास होगा वक्फ बिल !

05:00 AM Apr 02, 2025 IST
लोकसभा में आज पास होगा वक्फ बिल
संसद भवन में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़। -एएनआई
Advertisement

अदिति टंडन/अनिमेश सिंह
नयी दिल्ली, 1 अप्रैल
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बुधवार को लोकसभा में विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पेश करेगी। वहीं विपक्षी दलों द्वारा मसौदा विधेयक का विरोध करने के कारण सदन में पूरी तरह हंगामे के आसार हैं। सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों पार्टियों ने बुधवार को अपने-अपने सांसदों को लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
मणिपुर हिंसा और नकली वोटर आईडी मुद्दे पर चर्चा के लिए उनकी मांगों को शामिल न किए जाने का विरोध करते हुए विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किया।
एनडीए के सहयोगी तेदेपा और जदयू ने विधेयक पर अपने रुख के बारे में चुप्पी साधे रखी और कहा कि वे इसे पढ़ने के बाद फैसला करेंगे। संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि एनडीए के सहयोगी इस पर सहमत हैं। रिजिजू ने कहा, ‘पूरा देश विधेयक का समर्थन कर रहा है। जदयू और तेदेपा भी इसका समर्थन कर रहे हैं।’ सरकार 543-सदस्यीय लोकसभा में विधेयक के पारित होने के प्रति आश्वस्त है, क्योंकि उसके पास बहुमत (272 सदस्य) का आंकड़ा है।

Advertisement

‘इंडिया’ गठबंधन करेगा विरोध : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा,’विपक्षी दल एकजुट हैं और वक्फ संशोधन विधेयक पर मोदी सरकार के असंवैधानिक और विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए संसद के पटल पर मिलकर काम करेंगे।’ इससे पहले हुई विपक्षी दलों की बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं ने मंत्रणा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement