लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से बनेगा डाटा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा के वीडियो रिकॉर्ड के डिजीटलाइजेशन की संभावनाएं तलाश रहे हैं। यह डिजीटलाइनेशन एआई (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) पर आधारित होगा। इससे किसी भी विषय या विधायक से संबंधित वीडियो क्लिप बहुत आसानी से ढूंढ़ी जा सकेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को इसे लेकर विधानसभा के अधिकारियों व नेवा टीम के साथ बैठक की।
बैठक में एक निजी एआई कंपनी के विशेषज्ञ भी शामिल रहे। इन विशेषज्ञों ने एआई डाटा बेस आधारित वीडियो पर प्रेजेंटेशन भी दी। हरविंद्र कल्याण ने विधानसभा अधिकारियों को नयी व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी नयी व्यवस्था वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित की जानी चाहिए। विधानसभा सत्रों की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग तथा डिबेट्स की एआई के माध्यम से डिजीटल होगी तो इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विधायक अपने व पूर्ववर्ती विधायकों के अलग-अलग विषयों पर विचार सुन सकेंगे। ऐसा करने से विधायी कामकाज पर शोध करने वाले शोधार्थियों की जरूरतें भी पूरी हो सकेंगी। कल्याण ने कहा कि विधानसभा सीधे तौर पर जनता के लिए जिम्मेदार है, इसलिए हर तथ्य जनता की पहुंच में रहना चाहिए।
....