लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करें युवा : नवीन जिंदल
शाहाबाद मारकंडा, 29 मार्च (निस)
भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में सत्रहवीं युवा संसद का आयोजन मारकंडा नेशनल कॉलेज, शाहाबाद में किया गया। इस अवसर पर युवा संसद की संयोजिका, डॉ. शालिनी शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि, कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल का महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष यशपाल वधवा और उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुल्यानी ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। संसदीय कार्य मंत्रालय के समूह संयोजक डॉ. दिनेश चहल और शिक्षाविद डॉ. हरभजन बंसल, पूर्व रजिस्ट्रार, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय का स्वागत प्रबंधक समिति के महासचिव प्रेमनाथ गंभीर और कोषाध्यक्ष संजीव कालरा एवं प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद नवीन जिंदल को तिरंगा मैन कहते हुए संबोधित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका विस्तृत परिचय दिया। युवा संसद की कार्यवाही में शपथ ग्रहण, नये मंत्रियों का परिचय, श्रद्धांजलि, प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, राज्यसभा का संदेश, प्रवासी भारतीयों की वापसी, महिला सुरक्षा, खेल, बांग्लादेशी घुसपैठ, विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद जनसंख्या नियंत्रण विधेयक-2025 सदन के पटल पर प्रस्तुत किया गया और बहुमत से पारित किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद नवीन जिंदल ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए संसदीय प्रक्रिया को समझने और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने पर बल दिया। संसदीय कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधि डॉ. दिनेश चहल और शिक्षाविद डॉ. हरभजन बंसल ने भी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।