मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लैंड पूलिंग नीति का विरोध करेंगे किसान : पंधेर

04:59 AM Jun 05, 2025 IST
dainik logo

संगरूर, 4 जून (निस)

Advertisement

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसान मान सरकार द्वारा लाई गई भूमि पूलिंग नीति का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि लुधियाना चुनाव के मद्देनजर सरकार व्यापारियों और नागरिकों को खुश करने के लिए सैकड़ों गांवों की जमीन खुर्दबुर्द कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पंजाब से नशे को खत्म करने का भी वादा किया था, लेकिन वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि किसान अवैध तरीके से कारोबार कर रहे हैं और विजिलेंस सरकार के पास है तो सरकार इसकी जांच कर सकती है।

Advertisement
Advertisement