मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लेबर चौक बनाने के लिए मजदूर एकता केंद्र ने की सभा

06:00 AM May 02, 2025 IST
नरवाना के लेबर चौक पर नुक्कड़ सभा में मौजूद क्रांतिकारी युवा संगठन व मजदूर एकता केंद्र के सदस्य।   -निस

नरवाना, 1 मई (निस)

Advertisement

क्रांतिकारी युवा संगठन और मजदूर एकता केंद्र ने आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर लेबर चौक और अनाज मंडियों में पर्चा वितरण कर नुक्कड़ सभाएं कीं। संगठन के सदस्य कुलदीप ने कहा कि मई दिवस मजदूरों के संघर्षों का त्योहार है। मजदूरों को अधिकार अपने संघर्ष की बदौलत मिले थे, लेकिन मोदी सरकार धीरे-धीरे उनको खत्म कर रही है। सरकार श्रम कानूनों को बदलकर पूंजीपतियों के हक में लागू कर रही है। साथी दिनेश ने कहा कि एक स्थाई जगह न होने के कारण और काम न मिल पाने के कारण मजदूर पूरा दिन उन्हें इधर-उधर भटकते हैं। संगठन के सदस्य लंबे समय से लेबर चौक की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ झूठे आश्वासन दे रहा है। संगठन ने मांग की कि नरवाना में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए लेबर चौक का निर्माण किया जाए, मंडियों में मजदूरों के लिए सार्वजनिक कैंटीन और विश्राम गृह प्रबंध किया जाए, दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार की जिम्मेवारी मालिक की हो व समान काम समान वेतन नियम लागू हो। मौके पर संगठन के साथी कुलदीप, दिनेश, विकास, सुमित, अनिल, खुशीराम व मुकेश मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news