लेबर चौक की मांग को लेकर मजदूरों की छठे दिन भी भूख हड़ताल जारी
नरवाना, 8 जून (निस)
लेबर चौक बनवाने की मांग को लेकर मजदूरों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। मजदूर एकता केंद्र के सदस्यों ने आज शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर 12 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल की। संगठन से कुलदीप और विक्रम आज सुबह 8 बजे भूख हड़ताल पर बैठ गए। कुलदीप ने बताया कि मांगें मान जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। मजदूरों ने नरवाना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। विक्रम ने कहा कि आज उनकी भूख हड़ताल का छठा दिन है, लेकिन अभी तक प्रशासन और सरकार का कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया। इसलिए अब सभी मजदूरों और अन्य जन संगठनों जिसमें किसान, कर्मचारी, छात्र, सफाई कर्मी और अन्य विपक्षी दल के प्रतिनिधियों ने फैसला लिया है कि 10 जून को नपा के चेयरमैन ऑफिस तक विरोध प्रदर्शन कर चेयरमैन ऑफिस का घेराव किया जाएगा। मजदूर एकता केंद्र मांग करता है कि जल्द असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक लेबर चौक का निर्माण किया जाए अन्यथा इस मांग को लेकर मजदूर आंदोलन को ओर तेज करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर सुमित, कुलदीप, सतबीर, कृष्ण, राजू, विक्रम व दिनेश मौजूद रहे।