‘लेबर कोड्स मजदूरों को गुलाम बनाने का दस्तावेज’
पलवल, 16 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा, सीटू प्रदेशाध्यक्ष सुरेखा व महासचिव जय भगवान ने बुधवार को पलवल में आयोजित मजदूरों, कर्मचारियों व किसानों की संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के करोड़ों मजदूरों एवं कर्मचारी 20 मई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान राजेश शर्मा, सीटू जिला प्रधान उर्मिला रावत, किसान सभा जिला प्रधान धर्मचंद और रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला सचिव हरिचंद वर्मा ने की जबकि मंच संचालन सीटू जिला सचिव रमेश चंद ने किया। सम्मेलन को कर्मचारी व मजदूर नेता योगेश शर्मा, जितेंद्र तेवतिया, हरकेश, जगवती, कृष्णा, सतपाल, राजकुमार डागर व नरेंद्र सौरोत ने संबोधित किया।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूर-कर्मचारी विरोधी लेबर कोड्स को लागू करने जा रही है। ये लेबर कोड्स मजदूरों को गुलाम बनाने का दस्तावेज है। केंद्र व राज्य सरकार के विभागों में 1 करोड़ से ज्यादा पद खाली हैं, लेकिन स्थाई भर्ती नहीं की जा रही। आंगनवाड़ी, आशा, मिड-डे मील, सरकारी विभागों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को स्थाई नहीं किया जा रहा। केंद्रीय श्रमिक संगठन मांग कर रहे हैं कि महंगाई के हिसाब से न्यूनतम वेतन 26000 रुपए प्रतिमाह किया होना चाहिए लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। संगठन नेताओं ने कहा कि 23- 26 मई को सीटू की राष्ट्रीय जनरल काउंसिल फरीदाबाद में होगी। बैठक में देशभर से यूनियनों के 500 से ज्यादा नेता हिस्सा लेंगे। इसमें मजदूरों कर्मचारियों के मुद्दों पर व्यापक बहस होगी तथा आगामी आंदोलन की रणनीति बनेगी। 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी, इसकी तैयारी में व्यापक अभियान चलेगा। 1 मई को मजदूर दिवस पर विशाल जुलूस निकाला जाएगा।