For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लेफ्टिनेंट विनय के परिजनों को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी सांत्वना

06:00 AM Apr 26, 2025 IST
लेफ्टिनेंट विनय के परिजनों को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी सांत्वना
करनाल में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 25 अप्रैल (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देने करनाल पहुंचे। पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के आवास पर पहुंचकर हुड्डा ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। हुड्डा ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा देश परिवार के साथ खड़ा है। यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने विनय नरवाल के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग करी। हुड्डा ने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है और देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। पूरा देश सरकार से मांग करता है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। हुड्डा ने कहा कि सरकार सुरक्षा व खुफिया तंत्र की नाकामी समेत हर पहलू की जांच करे और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में देश पर ऐसा हमला ना हो। सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध जो कदम उठाए हैं, उनका हम स्वागत करते हैं और इससे भी कड़े फैसले लेने की मांग करते हैं।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement