मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लेखक एवं शिक्षाविद् ब्रह्म दत्त शर्मा को मिला जयपुर सम्मान-2025

05:21 AM Jan 14, 2025 IST
राजस्थान के जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि से सम्मान ग्रहण करते लेखक एवं शिक्षाविद् ब्रहम दत्त शर्मा जगाधरी। -हप्र

 

Advertisement

जगाधरी, 13 जनवरी (हप्र)
शिक्षाविद् एवं लेखक ब्रह्म दत्त शर्मा जगाधरी के उपन्यास आधी दुनिया पूरा आसमान को प्रतिष्ठित जयपुर सम्मान-2025 मिला है। ब्रह्म दत्त शर्मा ने बताया कि यह सम्मान उन्हें जयपुर साहित्य संगीत संस्था द्वारा मानसरोवर जयपुर के सामुदायिक केंद्र में गत दिवस आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर से आए साहित्यकर और जयपुर शहर के बुद्धिजीवी व लेखक मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यह सम्मान जयपुर साहित्य संगीति के अध्यक्ष अरविंद कुमारसंभव द्वारा प्रदान किया गया है।

 

Advertisement

सम्मान के तहत उन्हें एक प्रशस्ति पत्र और जयपुर के हवामहल की कांच की बनी अत्यंत सुंदर प्रतिकृति प्रदान की गई। उपन्यास विधा में उनके उपन्यास को सर्वोत्कृष्ट कृति हेतु चुना गया। यह उपन्यास एक ऐसी लड़की/ महिला के संघर्षों की दास्तान है, जिसका कॉलेज के दिनों में आईएएस अफसर बनने का सपना है, किंतु मां-बाप उसकी जल्दी शादी कर देते हैं।

Advertisement