मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लूट की झूठी कहानी बनाने वाले पंप मैनेजर पर गबन का भी केस दर्ज

04:37 AM May 02, 2025 IST
सोनीपत, 1 मई (हप्र)

Advertisement

नरेला-राठधना रोड स्थित फिलिंग स्टेशन पर लूट का मामला झूठा मिलने के बाद अब मैनेजर पर गबन का भी आरोप लगा है। फिलिंग स्टेशन संचालक ने सेक्टर-27 थाना में शिकायत दी है कि 12 वर्ष से कार्यरत मैनेजर ने लूट की झूठी कहानी गढऩे के साथ गबन भी किया है। उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फिलिंग स्टेशन संचालक दिल्ली के कंझावला निवासी अमित डबास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नरेला रोड पर राठधना मोड़ के पास उनकी बहन किरण के नाम पर उनका किरण फिलिंग स्टेशन है। फिलिंग स्टेशन पर मूलरूप से गांव जौली हॉल बंदेपुर निवासी विनोद मैनेजर था। विनोद 28 अप्रैल को पेट्रोल पंप का कैश 8 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने को निकला था।

Advertisement

कुछ समय बाद उन्हें सूचना मिली थी कि विनोद से कैश लूट लिया गया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे, जहां पुलिस पहले से मौजूद थी। हालांकि पुलिस जांच में मामला संदिग्ध मिला था। सीसीटीवी फुटेज में भी कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिले। सख्ती बरतने पर मैनेजर ने असलियत उगल दी। बाद में पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया था।

अमित डबास का आरोप है कि उन्हें विनोद पर संदेह हुआ और उन्होंने पेट्रोल पंप का हिसाब जांचना शुरू किया। जांच में सामने आया कि प्रवीण ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाडिय़ां नियमित रूप से उनके पंप से ईंधन भरवाती हैं, उसी दिन कंपनी का प्रतिनिधि मैनेजर विनोद को 3.40 लाख रुपये नकद देकर गया था। उसका कोई हिसाब नहीं मिला। आरोपी उनका भरोसा जीतकर गड़बड़ी कर रहा था। वह अब पूरे रिकॉर्ड की जांच करेंगे। शिकायत पर पुलिस ने विनोद के खिलाफ एक अन्य मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newslatest news