मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लुधियाना में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत

05:00 AM May 23, 2025 IST
लुधियाना, 22 मई (निस)लुधियाना जिले के बस्ती जोधेवाल में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों मजदूर थे। अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त दविंदर चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल पाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

मृतकों के पारिवारों के मुताबिक, रिंकू (40), देबी (27) और मंगू (32) तीनों दोस्त थे और मजदूरी करते थे। नूरवाला रोड पर बुधवार रात खाली भूखंड पर तीनों ने कथित रूप से शराब पी। इसके कुछ देर बाद वे बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस महीने की शुरुआत में अमृतसर में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे। जांच से पता चला कि जहरीली शराब बनाने के लिए औद्योगिक उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले रसायन मेथनॉल को ऑनलाइन माध्यम से थोक में खरीदा गया था।

उधर, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू ने कहा कि इन मौतों ने पंजाब सरकार के नशे विरुद्ध युद्ध अभियान का जनाजा निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान विज्ञापनों व सोशल मीडिया तक ही सीमित है। 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त करने के सरकारी दावे हवा हवाई हो रहे हैं। बैखोफ होकर नशा तस्कर चिट्टा व नकली शराब बेच रहे हैं।

Advertisement

 

Advertisement