लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और पटियाला को मिलेंगी 347 ई-बसें
लुधियाना, 16 फरवरी (निस)
गत वर्ष शुरू की गई ‘पीएम-ई-बस सेवा स्कीम’ का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ सिटी बस संचालन को बढ़ाना है। इस योजना के तहत, अमृतसर, लुधियाना और जालंधर सहित पंजाब के 4 शहरों ने योजना में भाग लिया है।
यह बात केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने राज्यसभा के बजट सत्र में लुधियाना से सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा द्वारा पूछे गए ‘पंजाब में पीएम-ई-बस सेवा स्कीम के कार्यान्वयन और प्रगति’ पर एक प्रश्न के उत्तर में कही है।
आज यहां अरोड़ा ने बताया कि मंत्री ने आगे उत्तर दिया कि पंजाब के 4 सहभागी शहरों अर्थात् अमृतसर (100), लुधियाना (100), जालंधर (97) और पटियाला (50) के लिए कुल 347 ई-बसें स्वीकृत की गई हैं। पीएम-ई-बस सेवा स्कीम के तहत, एक पीपीपी ऑपरेटर/ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (ओईएम) ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (जीसीसी) मॉडल पर ई-बसों की खरीद, रखरखाव और संचालन करता है।