For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लिव इन पार्टनर मुश्ताक ने की पूजा की हत्या, सिरकटी लाश उत्तराखंड में फेंकी

04:57 AM May 02, 2025 IST
लिव इन पार्टनर मुश्ताक ने की पूजा की हत्या  सिरकटी लाश उत्तराखंड में फेंकी
Advertisement
गुरुग्राम, 1 मई (हप्र)
Advertisement

यहां की 32 वर्षीय युवती की उत्तराखंड के खटीमा में नेपाल बॉर्डर के साथ लगते नाले में सिर कटी लाश बरामद हुई है। जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा है, युवती उसके साथ लिव इन में रहती थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेक्टर-5 पुलिस थाना में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात स्वीकार कर ली है।

आरोपी की पहचान मुश्ताक अहमद (25) निवासी उत्तराखंड के सितारगंज गौरी खेड़ा के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम में टैक्सी चलाता था। वहीं, मृतका की पहचान उत्तराखंड के नानकमत्ता की रहने वाली पूजा (32) के रूप में हुई है। वह दो बच्चों की मां थी। गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करती थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ही युवती का सिर काटकर लाश नाले के पास फेंकी थी।

Advertisement

सिर को प्लास्टिक के थैले में डालकर पानी में बहा दिया था। आरोपी ने बताया कि वह कहीं ओर शादी कर रहा था। उसकी लिव इन पार्टनर युवती इसका विरोध कर रही थी। इससे बिरादरी में उसकी बदनामी हो रही थी। उसकी पूजा से पहली बार मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज बस में गुरुग्राम आने के दौरान हुई थी। पूजा भी उत्तराखंड की थी, इसलिए दोनों में जल्द ही दोस्ती हो गई।

दोस्ती के बाद लिव इन में रहने का फैसला किया गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों ने लिव इन में रहने का निर्णय लिया। दोनों ने सितंबर 2024 में शादी भी कर ली थी। वह 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया। वहां 16 नवंबर को घूमाने के बहाने पूजा को वह काली पुलिया के पास ले गया। वहीं पर उसने गला रेतकर पूजा की हत्या कर दी।

हत्या के बाद उसका सिर काट दिया। सिर को प्लास्टिक के थैले में डालकर नाले में बहा दिया। उसके धड़ को कपड़े में लपेटकर नाले के पास फेंक दिया और अपने घर चला आया। गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाने में 19 दिसंबर 2024 को पूजा की छोटी बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पूजा की छोटी बहन ने पुलिस को बताया था कि पूजा शादीशुदा है।

कैब चलाने वाले युवक मुश्ताक अहमद के साथ लिव इन में रह रही थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुश्ताक अहमद की तलाश शुरू की। जांच अधिकारी प्रमोद के मुताबिक नवंबर में युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके बाद उत्तराखंड के सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का बिना सिर वाला शव बरामद किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement