For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लिफ्ट ठीक करते हादसा, करंट लगने से युवक की मौत

05:29 AM Jan 09, 2025 IST
लिफ्ट ठीक करते हादसा  करंट लगने से युवक की मौत
Advertisement

फरीदाबाद, 8 जनवरी (हप्र)
जिले के सरूरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में काम करने वाले एक कर्मचारी की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
इस मामले को लेकर मृतक के चाचा शिवम ने बताया कि वह कानपुर देहात के रहने वाले हैं। शिवम ने बताया कि उनका 21 वर्षीय भतीजा सोनू पिछले कई महीने से सरूरपुर इलाके स्थित एक कंपनी में मैकेनिक का काम करता था।
मृतक के चाचा ने बताया कि सोनू को कंपनी ने लिफ्ट सही करने के लिए कंपनी से बाहर दूसरी जगह भेजा था। जहां पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने फिलहाल कंपनी की तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया की मांग की है। मृतक सोनू के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि सोनू घर में बड़ा था। इसका एक छोटा भाई और बहन है। माता-पिता खेती करते हैं और वह घर में अकेला ही कमाने वाला था। जिसके जाने के बाद अब परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी। अनिल ने कहा कि सोनू की 11 अप्रैल को सगाई थी और 14 अप्रैल को शादी होनी थी। अनिल ने कहा कि प्रशासन द्वारा सोनू के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए।

Advertisement

बिजली विभाग देगा 24 लाख मुआवजा

रेवाड़ी (हप्र) : बिजली की हाई टेंशन तारों से करंट लगने से 12वीं कक्षा एक छात्र की हुई मौत हो लेकर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने दायर की गई याचिका का निपटारा करते हुए 23.80 लाख रुपये का मुआवजा पीडि़त परिवार को दिये जाने का आदेश सुनाया है। हादसा जिला के गांव देवलावास में 8 अगस्त, 2023 हो हुआ था। गांव का 18 वर्षीय लोकेश किसी कार्य से अपने चाचा रमेश के घर की छत पर गया था। घर के पास से गुजर रही हाई टेंशन तारों से करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पीडि़त परिवार ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा बताते हुए जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान फोरम ने दोनों पक्षों की बात सुनी। आखिर में फोरम के चेयरमैन एसके खंडूजा ने बिजली विभाग की लापरवाही पाई और पीडि़त परिवार को 23.80 लाख रुपये मुआवजा देने के आदेश सुनाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement