लाहौल : खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 16 जून
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कोकसर-ग्राम्फू-रोहतांग मार्ग पर सोमवार देर शाम एक टेंपो ट्रैवलर के ग्राम्फू के निकट गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। टेंपो ट्रैवलर में कुल 24 लोग सवार थे। यह टेंपो ट्रैवलर पड़ोसी राज्य हरियाणा का बताया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय चालक फोन पर व्यस्त था। लाहौल स्पीति की पुलिस अधीक्षक ने सोमवार देर शाम एक बयान में कहा कि घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस का एक राहत व बचाव दल डीएसपी केलांग के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर रहा है। उन्होंने इस दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटना में घायलों को कोकसर में प्राथमिक उपचार दिया गया है और इसके बाद सभी घायलों को मनाली अस्पताल रेफर कर दिया
गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के वाहन चालकों से की अपील की है कि वे वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल जिले में दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से नशे की हालत में भी वाहन न चलने की अपील की। जिला पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में मारे गए और घायलों की पहचान की जा रही है।
कार का टायर फटा, दंपति सहित चार की मौत
बरवाला/नरवाना (निस) : बरवाला बाईपास पर सोमवार शाम कार का टायर फटने से हुए एक दर्दनांक सड़क हादसे में कार में सवार दंपति सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों मृतक नरवाना के समीप सूरजा खेड़ा गांव के निवासी थे। मृतकों में बुजुर्ग महाबीर सिंह, उनकी पत्नी रोशनी, महाबीर सिंह का भतीजा संदीप 42 वर्ष तथा कार चालक सुनील शामिल है। कार में सवार लोग हिसार के एक अस्पताल से दवाई लेकर गांव लौट रहे थे। बरवाला बाईपास पर हांसी और जींद के ओवर ब्रिजों के बीच में उनकी कार का टायर अचानक फट गया। इस कारण कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा से आ रहे एक ट्राले से जा टकराई। जबरदस्त टक्कर के बाद चारों गंभीर रूप से घायलों को लोगों ने निकाला और उन्हें अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।