जगाधरी, 2 मई ( हप्र)जगाधरी हनुमान गेट स्थित श्री लालद्वारा मंदिर में एक दिव्य और भक्तिमय संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता ने एक सभा बुलाई जिसमें महासचिव नरेंद्र पुरी ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र मदान ने बताया कि संकीर्तन 4 मई को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक होगा तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संकीर्तन में श्री माता वैष्णो देवी दरबार के मुख्य भजनीक सौरव शास्त्री माता रानी की महिमा का गुणगान करेंगे।समिति के सदस्य पवन कुमार महेंद्रू, सुरेंद्र विग, रमेश बढेरा, कृष्ण लाल विग, महेंद्र घई, सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री लाल जी के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करना और दिव्य अनुभूति का अवसर प्रदान करना है। हम सभी श्रद्धालुजनों से अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं और माता रानी की अपार कृपा का अनुभव करें।