For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लालद्वारा मंदिर जगाधरी में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

06:00 AM May 05, 2025 IST
लालद्वारा मंदिर जगाधरी में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
जगाधरी में श्री लालद्वारा मंदिर में आयोजित संकीर्तन में मौजूद श्रद्धालु।  -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 4 मई (हप्र)

Advertisement

हनुमान गेट स्थित श्री लालद्वारा मंदिर में रविवार को भव्य संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंदिर कमेटी के प्रधान कुलभूषण मेहता व महासचिव नरेंद्र पुरी के नेतृत्व में हुआ। माता वैष्णो दरबार के सुप्रसिद्ध मुख्य भजनीक सौरव शास्त्री ने मां भगवती के मधुर भजनों की अमृतवर्षा की। कंजकां च मां वसदी और ‘कुंडा खोल या न खोल खड़काई जांवांगें’ जैसे भावपूर्ण भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों सुरेंद्र मदान, कृष्ण लाल विग, रजनीश, वीरेंद्र विग, प्रदीप मदान, कृष्ण लाल विग, सतपाल शर्मा, रमेश बढेरा, सतपाल, राजेंद्र कुमार वोहरा, राजेंद्र आनंद, अमित सचदेवा व बीबी सचदेवा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement