मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लालची बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की पिता की हत्या

04:10 AM Jun 30, 2025 IST
dainik logo

लुधियाना, 29 जून (निस)

Advertisement

खन्ना शहर के निकटवर्ती जटाना गांव में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में शनिवार को अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस से उपलब्ध जानकारी अनुसार दोनों ने पहले पिता को नींद की गोलियां दीं और फिर सिर पर डंडे से वार किया। बाद में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने इसे एक हादसे का रूप देने का भी प्रयास किया। उन्होंने रिश्तेदारों को बुलाया और अंतिम संस्कार के लिए शव सहित श्मशान घाट पहुंच गए, लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और बेटे व बहू को हिरासत में लिया, जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement