लाडवा क्षेत्र की हर शिकायत का होगा समाधान : सुमन सैनी
हरियाणा बाल कल्याण विकास विभाग की उपाध्यक्ष ने सुनीं जन समस्याएं
लाडवा, 13 मई (निस)
हरियाणा बाल कल्याण विकास विभाग की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर लाडवा विधानसभा क्षेत्र के हर शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेकर उनका समाधान करवाया जाएगा। लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और जो शिकायतें प्रदेश स्तर की हैं उनको चंडीगढ़ लेकर जाया जाएगा। जहां पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं आलाधिकारियों को समस्याएं हल करने के निर्देश देंगे। हलका के लोगों की हर समस्या का निदान करवाना ही सरकार की प्राथमिकता है।
सुमन सैनी मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लाडवा में आयोजित खुला दरबार में लोगों की शिकायतों को सुन रहीं थी। नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना ने रेस्ट हाउस में पहुंचने पर सुमन सैनी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
सुमन सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपनी शिकायतें लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री को बतानी पड़ती थी। इसमें उनका समय और पैसा दोनों ही लगते थे। मुख्यमंत्री ने हलके की जनता की इस समस्या को देखते हुए सबसे पहले सप्ताह में दो दिन लाडवा में ही खुला दरबार लगाने की व्यवस्था की, ताकि हलका वासियों को शिकायत के समाधान के लिए चंडीगढ़ न जाना पड़े। अब प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हलके के लोग अपनी समस्याएं खुला दरबार में पहुंचकर सुना सकते हैं।