For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाखों वीरों की शहादत के बाद मिली हमें आजादी : योगेश्वर दत्त

05:12 AM Dec 26, 2024 IST
लाखों वीरों की शहादत के बाद मिली हमें आजादी   योगेश्वर दत्त
कुरुक्षेत्र में रिबन काटकर मेले का शुभारंभ करते ओलंपियन योगेश्वर दत्त। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 25 दिसंबर (हप्र)
ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा है कि लाखों वीरों के बलिदान के बाद हमें आजादी मिली है। हमें वीरों के इतिहास को संजो कर रखना चाहिए। वे बुधवार को सोम कॉन्वेंट गुरुकुल घराड़सी में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे।

Advertisement

इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सीपीएम तंवर व हॉकी के पूर्व कोच गुरविंदर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय के निदेशक सुभाष चैहान, टीना चैहान व प्रिंसिपल रितु शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने साहबजादों को नमन कर पुष्प अर्पित किए।

ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सिख धर्म व सनातन धर्म एक ही है। कुछ लोग हमारी संस्कृति को अलग अलग बांटने में लगे है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। अभिभावकों को संबोधित करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों में संस्कार भरें।

Advertisement

जिला परिषद के वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को संजोकर रखना चाहिए, संस्कृति को संजोकर रखना हमारा परम कर्तव्य बनता है। इसके बाद योगेश्वर दत्त व धर्मपाल चौधरी ने विद्यालय के हॉकी ग्राउंड में आयोजित मेले का शुभारंभ रिबन काटकर किया।

योगेश्वर दत्त ने एक-एक स्टॉल पर जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की। मेले के दौरान कई प्रकार के गेम स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने भी भाग लिया।

मेले में हरियाणवी कल्चर पर आधारित हट आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें बच्चों ने अभिभावकों के संग सेल्फी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

Advertisement
Advertisement