For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाखों पद खाली, फिर भी युवा बेरोजगार : सुल्तान जड़ौला

06:00 AM May 18, 2025 IST
लाखों पद खाली  फिर भी युवा बेरोजगार   सुल्तान जड़ौला
सुल्तान सिंह जड़ौला
Advertisement

कैथल, 17 मई (हप्र)

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जड़ौला ने कहा कि आज भारत में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी दर गहरी चिंता का विषय है। युवा हाथों में डिग्रियां लेकर भटक रहा है। लाखों पद खाली होते हुए भी सरकार नौकरी देने से पीछे हट रही है। अगर 2014 से अब तक हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी होतीं, तो 11 वर्षों में देश के 22 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल चुका होता और आज बेरोजगारी जैसी कोई समस्या नहीं रहती। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि सच्चाई तो ये है कि देश का युवा आज सबसे बड़ा पीड़ित है। रोजगार नहीं, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसे में जुमलों की राजनीति नहीं, जमीनी परिणाम चाहिए। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस युवाओं के हक की लड़ाई हर मंच पर लड़ेगी और उनकी आवाज को दबने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2025 में देश की औसत बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत रही, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 4.5 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 6.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर्ज की गई। पूर्व विधायक जड़ौला ने केंद्र सरकार से मांग की कि केंद्र और प्रदेश सरकार तुरंत सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement