लाइन पार क्षेत्र की बदलेगी सूरत : निखिल मदान (MLA Sonipat)
विधायक मदान (MLA Sonipat) ने बताया कि उन्होंने आज करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से लाइन पार क्षेत्र की इंडियन कॉलोनी एक्सटेंशन, सरस्वती विहार एक्सटेंशन, दहिया कॉलोनी, रेड रोज कालोनी और शिव मॉडर्न स्कूल कॉलोनी की 100 से अधिक छोटी बड़ी कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड-16 की दहिया कॉलोनी, शिव मॉडर्न स्कूल कॉलोनी में 3.86 करोड़ रूपये की लागत से 66 गलियों और वार्ड-19 महलाना रोड पर रेड रोज स्कूल के पीछे देवीलाल कॉलोनी में 2.13 करोड़ रूपये की लागत से 35 कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया।
इसके बाद विधायक (MLA Sonipat) ने सरस्वती विहार एक्सटेंशन महलाना रोड पर 1.39 करोड़ रूपये, सरस्वती विहार एक्सटेंशन हैप्पी चाइल्ड स्कूल के पास 89 लाख रुपये तथा इंडियन कॉलोनी एक्सटेंशन वार्ड 19 में 1.42 करोड़ रूपये की लागत से कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, निगम पार्षद मोनिका एडवोकेट, पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद नीतू दहिया, सह अभियंता सोमबीर सिंह, कनिष्ठ अभियंता सागर मलिक आदि भी मौजूद रहे।