For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाइन पार क्षेत्र की बदलेगी सूरत : निखिल मदान (MLA Sonipat)

03:08 AM Jan 04, 2025 IST
लाइन पार क्षेत्र की बदलेगी सूरत   निखिल मदान  mla sonipat
सोनीपत में शुक्रवार को लाइन पार क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 3 जनवरी (हप्र) विधायक निखिल मदान (MLA Sonipat) ने लाइन पार क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि इन कार्यों के पूरा होने पर क्षेत्र की सूरत ही बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रकम से वार्ड-16, 19 व 20 में 100 से अधिक कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का किया जाएगा।
Advertisement

विधायक मदान (MLA Sonipat) ने बताया कि उन्होंने आज करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से लाइन पार क्षेत्र की इंडियन कॉलोनी एक्सटेंशन, सरस्वती विहार एक्सटेंशन, दहिया कॉलोनी, रेड रोज कालोनी और शिव मॉडर्न स्कूल कॉलोनी की 100 से अधिक छोटी बड़ी कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया है।

उन्होंने बताया कि वार्ड-16 की दहिया कॉलोनी, शिव मॉडर्न स्कूल कॉलोनी में 3.86 करोड़ रूपये की लागत से 66 गलियों और वार्ड-19 महलाना रोड पर रेड रोज स्कूल के पीछे देवीलाल कॉलोनी में 2.13 करोड़ रूपये की लागत से 35 कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया।

Advertisement

इसके बाद विधायक (MLA Sonipat) ने सरस्वती विहार एक्सटेंशन महलाना रोड पर 1.39 करोड़ रूपये, सरस्वती विहार एक्सटेंशन हैप्पी चाइल्ड स्कूल के पास 89 लाख रुपये तथा इंडियन कॉलोनी एक्सटेंशन वार्ड 19 में 1.42 करोड़ रूपये की लागत से कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, निगम पार्षद मोनिका एडवोकेट, पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद नीतू दहिया, सह अभियंता सोमबीर सिंह, कनिष्ठ अभियंता सागर मलिक आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement