For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाइनपार क्षेत्र में अलग से टिकट घर बनाने की मांग

02:57 AM Jan 08, 2025 IST
लाइनपार क्षेत्र में अलग से टिकट घर बनाने की मांग
चेयरपर्सन सरोज राठी पार्षदों के साथ स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपते हुए। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 7 जनवरी (निस) नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने पार्षदों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन मास्टर को लाइनपार की तरफ भी एक टिकट घर बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। चेयरपर्सन सरोज राठी ने प्रतिनिधि रमेश राठी, पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि कर्मवीर शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंगल व अन्य लोगों के साथ स्टेशन मास्टर विजय डागर को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए बताया कि लाइनपार क्षेत्र की तरफ 40 से 50 हजार लोगों की आबादी है, इसलिए लोगों को रेल से सफर करने पर टिकट लेने के लिए दूसरी तरफ आना पड़ता है। लाइनपार क्षेत्र की आबादी को देखते हुए लाइनपार क्षेत्र की तरफ भी एक अलग से टिकट घर बनाया जाए ताकि यात्री वहीं से टिकट लेकर रेल के माध्यम से अपना सफर कर सके।
Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 500 रेलवे स्टेशनों का आधुनीकीकरण किया जा रहा है और उसी के चलते बहादुरगढ़ में भी नया रेलवे स्टेशन भवन बन रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज स्टेशन मास्टर विजय डागर को ज्ञापन देकर लाइनपार क्षेत्र की तरफ भी एक अलग से टिकट घर बनाने की व्यवस्था करने की मांग रेलवे विभाग के अधिकारियों से की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement