लाइट प्वाइंट के पास युवक की गोली मारकर हत्या
07:52 AM May 27, 2025 IST
मोहाली, 26 मई (हप्र) रविवार रात सेक्टर-91 लाइट प्वाइंट पर पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय हेमंत कुमार के रुप में हुई है। हेमंत मूल रुप से शामली यूपी का रहने वाला था और इस समय मदनपुरा में अपने भाई अमित कुमार के साथ किराये के घर पर रह रहा था। हेमंत ड्राइवर का काम करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि हेमंत कुमार की संदीप, गब्बर व रिजवान ने गोली मारकर कथित रूप से हत्या की है।मृतक के भाई अमित कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका भाई हेमंत अवविवाहित था और ड्राइवरी करता था। उसका संदीप, गब्बर, रिजवान के साथ पैसों का लेनदेन था। रविवार रात को उक्त तीनों आरोपियों ने उसके भाई हेमंत कुमार को सेक्टर-91 की लाइटों से कुछ दूर घेर लिया। उससे झगड़ा किया जिस दौरान एक युवक ने हेमंत कुमार की छाती पर गोली मार दी। हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर उसकी लाश वहीं फैंक कर मौके से फरार हो गए।
मोहाली, 26 मई (हप्र) रविवार रात सेक्टर-91 लाइट प्वाइंट पर पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय हेमंत कुमार के रुप में हुई है। हेमंत मूल रुप से शामली यूपी का रहने वाला था और इस समय मदनपुरा में अपने भाई अमित कुमार के साथ किराये के घर पर रह रहा था। हेमंत ड्राइवर का काम करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि हेमंत कुमार की संदीप, गब्बर व रिजवान ने गोली मारकर कथित रूप से हत्या की है।मृतक के भाई अमित कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका भाई हेमंत अवविवाहित था और ड्राइवरी करता था। उसका संदीप, गब्बर, रिजवान के साथ पैसों का लेनदेन था। रविवार रात को उक्त तीनों आरोपियों ने उसके भाई हेमंत कुमार को सेक्टर-91 की लाइटों से कुछ दूर घेर लिया। उससे झगड़ा किया जिस दौरान एक युवक ने हेमंत कुमार की छाती पर गोली मार दी। हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर उसकी लाश वहीं फैंक कर मौके से फरार हो गए।
Advertisement
जांच अधिकारी थाना फेज-1 एएसआई दविंदर सिंह ने कहा कि पैसों के लेनदेन के चलते झगड़े दौरान हेमंत की गोली लगने से मौत हुई है। हेमंत के भाई अमित के बयानों पर तीन युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपी काबू कर लिए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement