पानीपत 7 अप्रैल(हप्र)शहर की नई सब्जी मंडी के आढ़तियों की बैठक सोमवार को निवर्तमान प्रधान रमेश मलिक की अध्यक्षता में हुई। इसमें सब्जी मंडी की समस्याओं को लेकर आढ़तियों ने अपने विचार रखे और एसोसिएशन के प्रधान को लेकर चर्चा की गई। वहीं निवर्तमान प्रधान ने मंडी के आढ़तियों से कहा कि उनको सब्जी मंडी का प्रधान रहते हुए वर्षों बीत चुके है और इस बार किसी नये आढती को मौका मिलना चाहिये।उसके बाद आढ़तियों ने सर्वसम्मति से ललित मलिक को सब्जी मंडी का प्रधान चुन लिया गया। ललित मलिक को प्रधान चुने जाने पर आढ़तियों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी की समस्याओं का समाधान करवाने को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जगदीश पहलवान, सुरेश कादियान, बलकार कादियान, सुरेश धमीजा, प्रेम, संदीप भौक्कर, सुनील रिसालु, इकबाल, राकेश लाला, राजू कक्कड, अशोक कटारिया व सतीश आदि मौजूद रहे।