नयी दिल्ली, 3 जून (एजेंसी)सरकार ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए नये आरक्षण और डोमिसाइल नियम घोषित किए। इनमें स्थानीय लोगों के लिए 85 प्रतिशत नौकरियां और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषदों में कुल सीटों में से एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, भोटी और पुरगी को लद्दाख में आधिकारिक भाषा बनाया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण 10 प्रतिशत बना रहेगा।