लता चंदीला फरीदाबाद से कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 16 फरवरी
नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार देर सायं अपनी मेयर सहित 40 वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की ओर से जारी की सूची में लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिंकू शील चंदीला की धर्मपत्नी लता चंदीला को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है। रिन्कू गांव बड़ौली के रहने वाले है और उनके पिता स्व. महेन्द्र चंदीला युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता रह चुके हैं।
आज दिल्ली में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद, हरियाणा के प्रभारी जितेंद्र बघेल, रोहताश बेदी, विजय प्रताप सिंह, सुमित गौड़ अनीष पाल ने लता का पत्र रिन्कू चंदीला को सौंपा। वहीं, आज पूर्व मंत्री एवं विधायक आफताब खान ने सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नगर निगम के 40 उम्मीदवारों को भी कांग्रेस द्वारा दी गई टिकट का पत्र सौंपा। इस मौके पर खान ने बताया कि मेयर को लेकर कांग्रेस के पास कुल 9 आवेदन आए थे और 46 वार्डों को लेकर 166 आवेदन कार्यकर्ताओं ने दिए थे। इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा है।
नेता बोले- कर्मठ कार्यकर्ताओं को दी है टिकट
इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने नहरपार स्थित कार्यालय पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत की कामना की। उन्होंने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मेहनत करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट दी है। उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद से कांग्रेस का मेयर और नगर निगम के वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी पताका फहराते हुए छोटी सरकार बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, कांग्रेसी नेता जवाहर ठाकुर, राव सुरेंद्र, नितिन सिंगला, रवि कुमार सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।